इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! बिना चार्जिंग की टेंशन UP के एक्सप्रेसवे कर सकेंगे लॉन्ग ड्राइव
Electric Vehicles: यूपी में अब सभी एक्सप्रेसवे पर लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन.
चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद एक्सप्रेसवे पर लॉन्ग ड्राइव करना आसान हो जाएगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में इसकी तैयारी चल रही है. अगर ऐसा हुआ, तो इलेक्ट्रिक वाहन से लंबी दूरी का सफर बेहद आसान होगा.
अब उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेस-वे पर चार्जिंग के लिए कुल 26 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे.
चार्जिंग स्टेशन पर 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ग्राहकों को चार्ज देना होगा. इसे लगाने के लिए कुल 11 कंपनियां सामने आईं हैं.
फिलहाल, यूपी के चार एक्सप्रेसवे पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कंपनियों ने रुचि दिखाई है.
ये चार्जिंग स्टेशन बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बनाया जाएगा. यूपीडा ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है.
इन चार्जिंग स्टेशनों पर पेट्रोल पंपों की तरह सार्वजनिक सुविधाएं मिलेंगी. एक्सप्रेसवे पर भविष्य में यहां वेडिंग हॉल की सुविधा दी जाएगी.