मस्क के SpaceX का कमाल, वापस लॉन्चपैड पर लौटा रीयूजेबल रॉकेट
एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 5वां टेस्ट सफल टेस्ट कर इतिहास रच दिया है.
'स्पेसएक्स' ने अपने सुपर हेवी बूस्टर रॉकेट को अब तक की सबसे साहसिक परीक्षण किया.
उड़ान के बाद सुपर हेवी बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस लौट आया, जो मैकेजिला पर आकर रुका. दरअसल, मैकेजिला चॉपस्टिक्स जैसे 2 मेटल आर्म हैं. इसने बूस्टर को आसानी से पकड़ा.
लगभग 400 फुट (121 मीटर) लंबे स्टारशिप को सूर्योदय के समय मैक्सिको की सीमा के निकट टेक्सास के दक्षिणी सिरे से लॉन्च किया गया.
टेस्ट में पृथ्वी से 96 किलोमीटर ऊपर भेजे गए सुपर हैवी बूस्टर को लॉन्चपैड पर वापस लाया गया.
इससे पहले स्पेसएक्स ने चार बार इस टेस्ट को किया था, लेकिन वो असफल रहा था. पहले 4 स्टारशिप मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर से गुजरे और नष्ट हो गए थे.
स्पेसएक्स ने पहले चरण के बूस्टर को वापस उसी पैड पर उतारा जहां से उसने 7 मिनट पहले उड़ान भरी थी. प्रक्षेपण टॉवर पर धातु की विशाल छड़ें लगी थीं, जिन्हें ‘चॉपस्टिक’ कहा जाता है.
स्पेसएक्स ने कहा कि बूस्टर और प्रक्षेपण टॉवर दोनों को अच्छी और स्थिर स्थिति में होना चाहिए, नहीं तो इसका नतीजा पिछले लॉन्चिंग टेस्ट की तरह ही होता. इस लॉन्च के दौरान अंतरिक्ष में गए सुपर हेवी बूस्टर को प्रक्षेपण स्थल पर वापस लाकर टॉवर पर उतारा गया.
इस सुपर हेवी स्टारशिप में 6 रैप्टर इंजन और 3 रैप्टर इंजन हैं. इसका थ्रस्ट पावर आम उड़ान से 700 गुना ज्यादा है. बूस्टर के बेस पर 33 इंजन लगभग 74 मेगान्यूटन का थ्रस्ट उत्पन करते हैं.
कैलिफोर्निया के हॉथोर्न स्थित स्पेसएक्स मुख्यालय से स्पेसएक्स (SpaceX) की केट टाइस ने कहा, 'यह इंजीनियरिंग इतिहास के क्षेत्र में एक बड़ा दिन है.'
कैलिफोर्निया के हॉथोर्न के स्पेसएक्स सेंटर पर कंपनी की केट टाइस ने कहा, 'मित्रों, यह इंजीनियरिंग के लिए ऐतिहासिक दिन है.'
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक ऐसा स्पेसशिप तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल बार-बार किया जा सकता है.
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इसे बनाया है. इसका दोबारा प्रयोग किया जा सकता है. इस व्हीकल की ऊंचाई 397 फीट है और 150 मीट्रिक टन भार ले जाने में सक्षम है.
स्टारशिप सिस्टम इतना ताकतवर है कि एक बार में 100 लोगों को मंगल ग्रह पर ले जा सकेगा.