Elon Musk ने दिया ट्रंप का साथ, जानिए किसके जरिए दिया चंदा
टेस्ला के संस्थापक Elon Musk ने अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए एक 'बड़ी' राशि का दान किया है.
ब्लूमबर्ग के अनुसार मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचाने के लिए काम कर रही सुपर पॉलिटिकल एक्शन कमेटी को दान दिया है.
विश्व के अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर एलन मस्क टॉप पर हैं. रातो रात उनकी संपत्ति 6.74 बिलियन डॉलर बढ़ गई. ऐसे में उनकी बादशाहत दोबारा कायम हो गई है.
दरअसल, मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने ये चंदा अमेरिका पीएसी नामक एक लो-प्रोफाइल ग्रुप को दान दिया, जो ट्रंप के चुनाव अभियान का काम देख रहा है.
कितना पैसा दिया गया है, ये अज्ञात है, लेकिन जानकारी के अनुसार ये 'काफी बड़ा' दान है. पीएसी को अगली बार 15 जुलाई को अपने दानदाताओं की लिस्ट का खुलासा करना है.
263 बिलियन डॉलर से ज़्यादा की संपत्ति वाले टेक मोगुल ने पहले जोर देकर कहा था कि वह राजनीति से दूर रहना पसंद करते हैं और खुद को एक स्वतंत्र राजनीतिक व्यक्ति बताते हैं.
हालांकि, मस्क नियमित रूप से अपने एक्स सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दक्षिणपंथी विचारों को बढ़ावा देने और डेमोक्रेट्स पर हमला करने के लिए करते हैं, खासकर 2024 के अमेरिकी चुनाव के नज़दीक.
मस्क की तरफ से ये रकम ऐसे समय में दी जा रही है, जब ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट और कॉरपोरेट दानदाताओं की मदद से धन जुटाने के मामले में अपने प्रतिद्वंदी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीछे छोड़ दिया है.
बाइडेन की फंडिंग में कई आई है, क्योंकि एक प्रशिडेंशियल बहस में नाकामी के बाद प्रमुख डेमोक्रेटिक डोनर्स ने अपनी चेकबुक संभाल कर अपने पास रख ली है.
मस्क ने अब तक किसी भी नेता का सार्वजनिक रूप से ऐसे समर्थन नहीं किया है. वहीं, साल 2024 के शुरुआत में उन्होंने कहा था कि उन्हें ट्रंप या बिडेन के चुनावी अभियान को फंडिंग की उम्मीद नहीं है.
हालांकि, ट्रंप के अभियान के लिए उनकी भारी डोनेशन रिपब्लिकन पार्टी के लिए बेहतर अवसर है.