अब Whatsapp का दबदबा हो जाएगा कम! एलन मस्क के 'X' पर आया ये शानदार फीचर
दुनियाभर में माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' का इस्तेमाल करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है.
एक्स के सीईओ एलन मस्क अपने नए-नए आइडिया से इस प्लेटफार्म के यूजर्स को कई सुविधाएं देते हैं.
अब एक्स पर एक नया फीचर आने वाले है. जो व्हाट्सऐप, जूम जैसे ऐप्स को टक्कर देने वाला है.
एक्स कंपनी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि बहुत जल्द एक्स यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
फिलहाल वीडियो कॉल फीचर को लाने पर विचार किया जा रहा है और टीम की तरफ से तैयारी भी की जा रही है.
कंपनी की तरफ से ये भी जानकारी दी गई है कि बहुत जल्द उपयोगकर्ताओं को इसका ट्रायल फीचर मिल सकता है.
अब एक्स यूजर्स आसानी से इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल का मजा उठा सकेंगे.
वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सऐप और जूम जैसे ऐप्स ने पहले से ही अपना दबदबा बनाया हुआ है.
इन्हीं ऐप्स को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने एक्स पर इस फीचर को लाने का प्लान बनाया है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है.