International News: अब Elon Musk देंगे Job! LinkedIn की तरह काम करेगा X
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, X के मालिक Elon Musk धीरे-धीरे ऐप में काफी उपयोगी बदलाव करते जा रहे हैं. कंपनी ने नया फीचर जोड़ा है. इससे यूजर्स X पर लिंक्डइन की तरह नौकरी भी तलाश कर सकेंगे.
दरअसल, पहले X ने एक फीचर लॉन्च किया था. इसमें कंपनी और रिक्रूटर्स नौकरी की पोस्टिंग कर सकते हैं. जॉब पाने का ये फीचर पहले कुछ ही यूजर्स के लिए था. अब ये सभी के लिए खोल दिया गया है.
एलन मस्क की मानें, तो ऐप में कई बदलाव किए गए हैं. वीडियो कॉलिंग, लंबे वीडियो शेयर करने की सुविधा, लंबे पोस्ट लिखने का ऑप्शन, पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन और लाइव अपडेट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं.
ये फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. इसके अलावा जॉब सर्च फीचर लाकर मस्क लिंक्डइन यूजर्स को भी X की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि X-Hiring फीचर मुख्य तौर पर केवल वेरिफाइड कंपनियों के लिए है. ये फीचर नौकरी की पोस्टिंग करने और नौकरी ढूंढने में मदद करेगा.
जॉब सर्च फीचर X-Hiring डेटाबेस का इस्तेमाल करेगा. जब कंपनियां नौकरी की पोस्टिंग करती हैं, तो यूज़र्स को सर्च रिजल्ट में ये नौकरियां दिखाई देंगी.
इसमें एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है. यह कंपनी को XML फीड के जरिए कैंडिडेट डेटा मुहैया कराएगा.
खास बात ये है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कंपनियों को प्रतिमाह लगभग 82,000 रुपये देने होंगे. वहीं, जॉब सर्च के लिए यूजर्स से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.
नौकरी के लिए X पर दिए गए जॉब ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके जरिए आपको सही नौकरी मिल सकती है.
हालांकि, देखना बाकी है कि यह फीचर X पर कितना सफल होगा.