Elvish Yadav News: विदेशी लड़कियों और कोबरा सांप वाली रेव पार्टी मामले में फंसे एल्विश, वीडियो शेयर कर दी सफाई
नोएडा में पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. खास बात है कि इसमें कई विदेशी लड़कियां मौजूद थीं.
रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों के अलावा नशे के लिए जहरीले सांपों के जहर भी इस्तेमाल किया जा रहा था.
मामले में एक्शन करते हुए नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें बिगबॉस OTT के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी सामने आया है.
आरोप है कि एल्विश ने विदेशी लड़कियों संग रेव पार्टी की. पार्टी में नशे के लिए कोबरा सांप के जहर का प्रयोग किया गया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर में सभी 6 को नामजद किया गया है.
आपको बता दें कि एफआईआर में एल्विश यादव का नाम भी शामिल है.
दरअसल, पार्टियों में जहर सप्लाई करने वाले मोटी रकम वसूलते हैं. फिलहाल, वन विभाग ने 6 तस्करों को दबोचा लिया है.
फिलहाल, एल्विश यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इस बाबत एल्विश यादव को नोटिस जारी कर सकती है. इसके बाद एक्शन भी हो सकता है.
पुलिस ने रेड के दौरान रेव पार्टी से 9 जहरीले सांप भी बरामद किए. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 20 से 25 ML नशीला जहर भी बरामद हुआ है.
बरामद सांपों में पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर शामिल है. बताया जा रहा है कि किसी ने कॉल किया. इसके बाद ये एक्शन हुए.
वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पूरा मामला नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का है.
वहीं, इंस्टा पर वीडियो शेयर कर एल्विश यादव ने मामले से किनारा कर लिया है.
खुद को मामले से अलग बताते हुए एल्विश यादव ने जांच में सहयोग करने की बात कही है.