टीवी इंडस्ट्री में 14 साल पूरे होने पर Nia Sharma ने किया सेलिब्रेशन, कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती आईं नजर
टीवी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा निया शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने कई रोल से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
टीवी इंडस्ट्री में निया शर्मा के 14 साल पूरे हो गए हैं. अपनी इस शानदार जर्नी को निया ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है.
निया ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
निया ने इस दौरान येलो कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक्ट्रेस ने अपने कमरे को बैलनू से डेकोरेट किया था. उन्होंने एक प्यारा सा केक भी बनवाया था.
अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ निया शर्मा केक काटते नजर आईं.
एक तस्वीर में एक्ट्रेस पार्टी पॉपर फोड़ते हुए दिखीं. फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
निया ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “अपनी फील्ड में 14वां साल पूरा कर रही हूं. ऑसम के अलावा और कुछ नहीं रहा.
सभी अच्छी चीजों के लिए आभारी हूं और बुरी चीजों के लिए भी...इन सभी को शालीनता और गरिमा के साथ अपनाया... सबसे लड़ी... सब कुछ जीता... सभी को प्यार किया...''