'जाट' से तहलका मचाने वाले हैं सनी देओल, एक्टर की इन 5 फिल्मों ने भी काटा था बवाल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने वाले हैं.
अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 के बाद अब सनी देओल 'जाट' से पर्दे पर तहलका मचाएंगे.
इससे पहले हम आपको सनी देओल की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था.
साल 2023 में आई 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने कुल 525.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर 2' की प्रीक्वल 'गदर- एक प्रेम कथा' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने 76.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया था.
1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने कुल 39.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छापे थे. इस फिल्म ने कुल 10.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
1990 में आई फिल्म 'घायल' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने कुल 9.50 करोड़ रुपए कमाए थे.
बता दें कि सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर भी नजर आने वाले हैं.