पंचांग के अनुसार, आज 25 फरवरी से आखिरी महीना फाल्गुन मास शुरू हो गया है. इस महीने में कई त्योहार मनाए जाते हैं. हिंदू धर्म में फाल्गुन मास को बहुत पवित्र और अहम माना जाता है.
इस महीने को लेकर कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस महीने में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है...
फाल्गुन माह में श्री कृष्ण और महादेव की विधिवत अराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से दोनों की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है.
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा अर्पित करें और विधिवत पूजा करें. इससे सभी कष्ट दूर होते हैं.
फाल्गुन महीने में सरसों का तेल, घी, अनाज और वस्त्र का दान करना शुभ होता है.
जिन जातकों को शनि या चंद्र दोष है, उन्हें फाल्गुन माह में नियमत शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. इससे कुंडली मे मौजूद दोष दूर होते हैं.
होलिका दहन से पहले 8 दिन के होलाष्टक लगते हैं, जिसमें शुभ-मांगलिक कार्य वर्जित हैं.
फाल्गुन महीने में मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी ना करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)