लक्षद्वीप के खूबसूरत नजारों के साथ लें इन फेमस फूड का भी स्वाद, जानिए 

हमेशा से बेहद कम लाइमलाइट में रहने वाला भारत का एक द्वीप इन दिनों काफी चर्चा में आया हुआ है. हम 36 द्वीप समूहों से बने लक्षद्वीप की बात कर रहे हैं.

नीले समुद्र की रोशनी से जगमगाते इस द्वीप पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की. इसी के बाद से इसकी खूबसूरती की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है.

यहां के सुंदर-सुंदर समुद्र तट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. यहां आकर वाटर स्पोर्ट्स से लेकर कई रोमांचक एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं.

हर कोई इस समय द्वीप पर जाना और वहां की सुंदरता को देखना चाहता है. आज हम आपको बताएंगे की आप लक्षद्वीप मे क्या-क्या खा सकते हैं.

मोप्लाह डिशेज जैसे बिरयानी, पठिरी और मटन करी अपने अद्भुत स्वाद के साथ प्रभावित करती हैं, क्योंकि इन डिशों में मसाले और सुगंधित जड़ी-बूटियों से भरपूर होते हैं.

लक्षद्वीप में नारियल के दूध से बनी स्वादिष्ट और क्रीमी डिशों की लिस्ट है. इसमें शामिल हैं नारियल के दूध वाला चावल की खीर, सब्जी, आइसक्रीम और नारियल कस्टर्ड या नारियल आइसक्रीम जैसी मिठाइयाँ.

लक्षद्वीप, भारत में मस्सल पिकल नामक तीखा सीफूड एक स्थानीय विशेषता है. इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए, मस्सल को मसाले, सिरका और तेल में मैरिनेट किया जाता है.

आप लक्षद्वीप में टूना करी का आनंद ले सकते हैं. इसमें तीखे भारतीय मसाले का उपयोग होता है. इस डिश में नारियल का दूध भी उपयोग होता है.