इस देश में महिलाओं का फैशन करना है जुर्म, नियम तोड़ने पर मिलती है कड़ी सजा
फैशन शब्द जुबान पर आते ही महिलाओं के मेकअप, हेयरकट, आउटफिट जैसी चीजें दिमाग में आने लगती हैं
हर एक महिला का फैशन से बहुत गहरा नाता होता है. महिलाएं अपने हिसाब से हेयरकट करवाती हैं, मेकअप करती है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगती हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां महिलाओं का फैशन करना एक जुर्म है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अपने अजीबोगरीब नियमों के लिए फेमस नॉर्थ कोरिया की.
नॉर्थ कोरिया में महिलाओं के फैशन से जुड़े नियम काफी भयंकर हैं. यहां महिलाएं लाल रंग की लिपस्टिक नहीं लगा सकती. वो केवल हल्के रंग के लिप कलर लगा सकती हैं.
इतना ही नहीं, यदि कोई महिला इस नियम को तोड़ती है, तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ती है.
उत्तरी कोरिया में हर महिला के लिए केवल 18 हेयरस्टाइल फिक्स हैं. इनसे हटकर वो कोई और हेयरस्टाइल नहीं बना सकती हैं. ये अजीब नियम वहां के शासक किम जोंग उन ने बनाए हैं.
इसके अलावा कोई महिला अपने बालों को डाई नहीं करा सकती. साथ ही वो अपने बालों को खुला भी नहीं छोड़ सकती हैं. यहां महिलाओं को बाहर निकलने से पहले बालों को बांधना होता है.
वहीं, अविवाहित लड़कियों के लिए कानून और भी सख्त हैं. यहां लड़कियों को अपने बाल छोटे रखने पड़ते हैं.