ब्रेकफास्ट में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, सेहत हो सकती है खराब
भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को सेहतमंद रखना एक मुश्किल टास्क है. लोग जल्दबाजी में या तो नाश्ता स्किप कर देते हैं या कुछ भी खा लेते हैं.
पूरे दिन खुद को ऊर्जावान रखने के लिए ब्रेकफास्ट करना बेहद जरूरी है.
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूलकर भी ब्रेकफास्ट में नहीं खाना चाहिए.
ब्रेकफास्ट में सफेद ब्रेड बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. ब्रेड रिफाइंड फ्लोर से बनता है और इसमें कोई पोषक तत्व नहीं होते हैं.
ब्रेकफास्ट में भूलकर भी मीठी चीजों का सेवन न करें. इससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ने लगता है.
ब्रेकफास्ट में पेस्ट्री और डोनट्स का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इससे वजन बढ़ सकता है और दिल संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.
ब्रेकफास्ट में आलू के पराठे, वड़ा, या पकौड़े जैसी तली हुई चीजें नहीं खाना चाहिए. इससे डाइजेशन की समस्याएं हो सकती हैं.
ब्रेकफास्ट में फ्लेवर्ड दही का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें मौजूद शुगर और आर्टिफिशियल फ्लेवर्स सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)