जानिए कौन हैं Gaganyaan Mission के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री, PM ने दिया 'एस्ट्रोनॉट विंग्स'
Gaganyaan Mission: पीएम मोदी ने मंगलवार को गगनयान मिशन के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नामित अंतरिक्ष यात्रियों को 'एस्ट्रोनॉट विंग्स' दिया.
आपको बता दें कि गगनयान मिशन भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है. इसके लिए विभिन्न ISRO केंद्रों में तेजी से तैयारी चल रही है.
इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारत के ऐतिहासिक पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने गए चार पायलटों के नामों की भी घोषणा की.
1. ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर
2. ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन
3. ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप
4. विंग कमांडर सुभांशु शुक्ला
तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में पीएम ने कहा, 'ये सिर्फ 4 नाम या चार इंसान नहीं हैं, ये चार शक्तियां हैं, जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जाने वाली हैं.
पीएम ने कहा, '40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है. इस बार वक्त भी हमारा है, उल्टी गिनती भी हमारी है और रॉकेट भी हमारा है.'
'हर देश की विकास यात्रा के ये क्षण न केवल वर्तमान, बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी परिभाषित करते हैं. आज भारत के लिए ऐसा ही क्षण है.'
बता दें कि गगनयान मिशन भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है. इसे 2024-2025 के मध्य लॉन्च करने का लक्ष्य है.
इस परियोजना में 4 लोगों का दल 3 दिवसीय मिशन के लिए 400 किमी की कक्षा में लॉन्च करने और भारतीय समुद्री जल में उतरकर उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना है.