दुनिया की ऐसी जगह, जहां रहते हैं सिर्फ शाकाहारी, नॉनवेज पर लगा है बैन

दुनिया के हर कोने में आपको शाकाहारी और मांसाहारी लोग मिल जाएंगे.

कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते हैं कि वो कहीं भी स्पेशल स्वाद का लुफ्ट उठाने पहुंच जाते हैं.

भारत में भी लोग मांसाहार बड़े ही चाव से खाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां केवल शाकाहारी लोग ही रहते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अपने ही देश के गुजरात की. गुजरात के भावनगर जिले के पालीताना शहर में मांसाहार बैन है.

इस शहर में न नॉनवेज पकाया जाता है और न ही बेचा जाता है.

साल 2014 में जैन भिक्षुओं ने कसाई की दुकानों को बंद करने की मांग की थी और भूख हड़ताल किया था.

जैन भिक्षुओं के इस विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने ये प्रतिबंध लागू कर दिया.

जिसके बाद इस शहर में नॉनवेज पर बैन लगा दिया गया. जो भी इस नियम का उल्लंघन करता है, उसे दंड दिया जाता है.