महात्मा गांधी के इन विचारों में छिपा है सफलता का राज!

गांधी जी के विचार आज भी लोगों को सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. 

गांधी जयंती के अवसर पर हम उनके ऐसे अनमोल विचार लेकर आएं हैं, जो आपको एक सफल इंसान बनाने में मदद करेंगे. 

"मेरा धर्म, सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन"

 "पहले वो आपको अनदेखा करेंगे उसके बाद आप पर हंसेंगे फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे !"

"व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है !"

"इस तरह से जिए जैसे आप कल मरने वाले हैं इस तरह से सीखें जैसे आप वर्षों जीवित रहने वाले हैं !"

"किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं !"

"कोई भी हमारे आत्म सम्मान के साथ नहीं खेल सकता, जब तक हम इसकी इजाजत न दें !"

"जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो, तब तक स्वतंत्रता का कोई मतलब नहीं है !"