गंगा दशहरा पर बन रहा दुर्लभ संयोग, डुबकी लगाते ही कट जाएंगे जन्मों के पाप

हिंदु धर्म में गंगा दशहरा का खास महत्व है. इसी दिन मां गंगा को धरती पर आईं थीं.

इसलिए गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने पर सभी पाप कट जाते हैं. साथ ही शुभ फल मिलता है. 

मां गंगा के पूजा से कई लाभ होते हैं. गंगा दशहरा हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी को मानाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा 16 जून को है.

शुक्ल पक्ष के दशमी तिथि की शुरुआत 16 जून रात 02:32 मिनट से 17 जून के सुबह 04: 43 तक रहेगा.  इसलिए 16 जून को गंगा दशहरा है.

ज्योतिष की मानें, तो इस गंगा दशहरा पर दुर्लभ वरीयान योग बन रहा है. ये काफी मंगलकारी योग है. 

ज्योतिष के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली दशमी तिथि पर बहुत महत्वपूर्ण वरीयान योग बन रहा है.

यह योग शाम 09:03 मिनट तक रहेगा. इस योग में साधक दान-पुण्य कर सकते हैं. साथ ही व्रत का भी संकल्प कर सकते हैं. इससे अमोघ फल की प्राप्ति होगी.

गंगा दशहरा पर सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है. दोनों योग सुबह 05:23 से सुबह 11:13 तक रहेंगे. रवि योग का भी संयोग इसी दिन है.

ज्योतिष की मानें, तो हस्त और चित्रा नक्षत्र का योग भी गंगा दशहरा पर बन रहा है. इस दौरान कोई काम करना शुभ होता है.