दुनिया में सबसे अधिक कमाई करते हैं ये यूट्यूब चैनल्स, जानिए सब्सक्राइबर्स

आज के दौर में यूट्यूब एक तगड़ी कमाई का जरिया बन चुका है. अब हर किसी का सपना है कि वो यूट्यूब पर अपना चैनल खोलकर कमाई करे.

आज हम आपको उन यूट्यूब चैनल के बारे में बताएंगे, जिनके सब्सक्राइबर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

‘Mr Beast’  दुनिया का सबसे पॉपुलर चैनल बन चुका है. इस चैनल पर लगभग 269 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर T-Series का नाम शामिल है. यूट्यूब पर इसके लगभग 266 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.  

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘Cocomelon- Nursery Rhymes’ का नाम शामिल है. इस चैनल पर 176 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

चौथे नंबर पर ’Set India’ का नाम शामिल है. इस चैनल पर 173 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

वहीं, पांचवें नंबर पर किड्स डियाना शो का नाम आता है. इसके 122 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

छठवें नंबर पर व्लाद एंड निक्की का नाम शामिल है. इसके 118 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

सातवें नंबर पर लाइक नस्त्य का नाम शामिल है. इसके 116 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

आठवें नंबर पर प्यू डाई पाई का नाम शामिल है. इसके 111 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

लिस्ट में नौवें नंबर पर जी म्यूजिक कंपनी है. इसके 107 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

लिस्ट में 10वें नंबर पर WWE का नाम आता है. इसके 102 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.