भारत की आजादी को कितने साल? यहां जानिए जवाब

हर साल 15 अगस्त को हम भारत की आजादी का जश्न मनाते हैं.

भारत की स्वतंत्रता के लिए हमारे देश के कई वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया था.

स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही देश भर में तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी जाती हैं.

स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरा भारत देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आता है.

हर साल लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि देश को आजाद हुए कितने साल हो गए.

अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं पता, तो आइए आपको बताते हैं कि इस साल भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है या 78वां?

15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ था. इस ऐतिहासिक दिन के बाद से ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

ऐसे में 15 अगस्त 1947 से लेकर 2024 तक गिनती की जाए, तो इस साल भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.