Amazing Facts Questions: आज कोई भी परीक्षा पास करने के लिए हमें जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पढ़ना बहुत जरूरी होता है.
हम आपके लिए रोज लेकर आते हैं ऐसे सवाल, जो एसएससी, बैंकिग, रेलवे समेत अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं.
आप दिए गए सवाल को ठीक से पढ़े और उसके बाद जवाब दें. आप इन सवालों और इनके जवाब को कहीं नोट करके भी रख सकते हैं.
पहला सवाल: भारत की राष्ट्रीय मिठाई को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
दूसरा सवाल: आखिर दुनिया में कहां पर शुक्रवार गुरुवार से पहले आता है?
इन दोनों सवाल के जवाब अगर आपको नहीं पता, तो आगे की लेयर में देखें...
जवाब: भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है. इसे अंग्रेजी में Syrup Filled Ring कहते हैं.
दुनिया में कहां शुक्रवार गुरुवार से पहले आता है. इसका जवाब है Dictionary. इसमें सभी शब्द अल्फाबेट के अनुसार लिखे होते हैं. इसलिए शुक्रवार गुरुवार से पहले आता है.