अब माता-पिता सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकते अपने बच्चों की फोटो, जानिए वजह

आजकल पेरेंट्स अपने बच्चे के जन्म लेते ही सोशल मीडिया पर उसका अकांउट बना देते हैं.

लोग अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं, जो बहुत ही आम बात है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां अब माता-पिता अपने बच्चों की तस्वीरें नहीं पोस्ट कर सकते.

दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो जर्मनी है.

यहां पेरेंट्स को अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करने से पहले उन्हें बच्चों से उसकी उम्र और मैच्योरिटी के आधार पर उससे परमिशन लेनी होगी.

अगर माता-पिता में से कोई एक या खुद बच्चा सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के लिए सहमत नहीं होता है, तो कोर्ट उस तस्वीर पर रोक लगा सकती है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें शेयर करना उनकी प्राइवेसी के लिहाज से ठीक नहीं है,

इन तस्वीरों का इस्तेमाल पोर्नोग्राफी या अन्य गलत चीजों में हो रहा है.

इस कानून के तहत अगर कोई पेरेंट्स दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें जेल हो सकती है या उन्हें जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है.