राम मंदिर के लिए देशभर से आ रहे हैं ये उपहार, जानिए

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी. इसके लिए तैयारियों जोरों शोरों से चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान जारी हैं.

राम मंदिर के लिए पूरे देशभर से उपहार आ रहे हैं. उद्घाटन से पहले पूरा देश राममय हो गया है. आज हम आपको इन उपहारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

राम मंदिर के लिए यूपी के अलीगढ़ से 10 फीट ऊंचा ताला आ रहा है. इस ताले का वजन 400 किलो है. उद्योगपति सत्‍यप्रकाश शर्मा ने इस ताले को खुद तैयार किया है.

राम मंदिर के लिए लखनऊ से खास घड़ी भेजी गई है. इस घड़ी की खास बात ये है कि ये 9 देशों का समय एक साथ बताती है. इसे लखनऊ के सब्जी विक्रेता ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी है.

गुजरात के सूरत में माता सीता के लिए खास साड़ी बनाई जा रही है. इस साड़ी की खास बात ये है कि इस साड़ी में अयोध्‍या के मंदिरों की तस्‍वीरें और भगवान के जीवन का चित्रण किया गया है.

इस साड़ी को 5,000 अमेरिकी डायमंड और 2 किलो चांदी से बनाया गया है.

राम नगरी अयोध्या के लिए हैदराबाद से सोने के जूते गिफ्ट किए जा रहे हैं. 64 साल के चल्‍ला श्रीनिवास शास्‍त्री एक कार सेवक हैं.

उनकी इच्छा पूरी करने के लिए उनका बेटा रामलला के लिए सोने के जूते भेंट कर रहा है. ये जूते राम मंदिर 8000 किमी पैदल यात्रा कर पहुंचाए जा रहे हैं.

गुजरात से अयोध्या के लिए नगाड़ा आ रहा है. ये नगाड़ा 56 इंच का है और दरियापुर में अखिल भारतीय दबगर समाज द्वारा तैयार किया गया है.