भारत के ऐसे राज्य, जिन्हें अभी तक नहीं मिली कोई महिला सीएम, जानिए नाम

ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुमारी शैलजा हरियाणा में कांग्रेस की मुख्यमंत्री फेस हो सकती हैं. हालांकि, पार्टी की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि भारत में कौन-कौन से राज्य हैं, जहां कभी महिला मुख्यमंत्री का नेतृत्व नहीं रहा है...

हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में आज तक कोई महिला सीएम नहीं बनी है.

झारखंड और मेघालय में राजनीति में पुरुषों का वर्चस्व रहा है. यहां भी आज तक एक भी महिला मुख्यमंत्री नहीं रही है.

मणिपुर, त्रिपुरा और उत्तराखंड में कभी भी महिला मुख्यमंत्री का नेतृत्व नहीं रहा है.

हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में राजनीति में पुरुषों का दबदबा रहा है. यहां भी आज तक कोई महिला सीएम नहीं रही है.

तेलंगाना और कर्नाटक को भी आज तक कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं मिली है.

इसके अलावा महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, केरल, सिक्किम और मिज़ोरम में भी आज तक कोई महिला सीएम नहीं मिली है.