रोहित शर्मा को पछाड़ इस शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर पहुंचे ग्लेन मैक्सवेल, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
ये सपने, दिखते ही चमक जाती है किस्मत
24 मार्च को आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हरा दिया.
वहीं, अब पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
दरअसल, मैक्सवेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
आईपीएल के 135 मैचों में मैक्सवेल 19 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि रोहित और दिनेश 18-18 बार जीरो पर पवैलियन लौटे हैं.
ऐसे में इस लिस्ट में मैक्सवेल ने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पछाड़ दिया है.
वहीं, आईपीएल इतिहास में सुनील नरेन सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.
सुनील नरेन 16 बार जीरो पर पवैलियन लौटे. वहीं, इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पीयूष चावला का नाम है.
आईपीएल इतिहास में पीयूष चावला 16 बार जीरो पर आउट हुए हैं.