अब Gmail पर लंबे Emails पढ़ने से मिलेगी छुट्टी, AI करेगा मदद

जीमेल के ईमेल पढ़ने के लिए नया फीचर आ रहा है. AI की मदद से फीचर ईमेल का सार बताएगा. इससे आप लंबे ईमेल और चैट को आसानी से समझ सकेंगे.

ऐसे में आपको पूरे मेल को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. ये केवल वेब पर जेमिनी साइड पैनल का हिस्सा है. फिलहाल, इसे  पेड यूजर्स के लिए एंड्रॉयड और iOS के लिए लाया जा रहा है.

इसको लेकर 9to5Gmail वेबसाइट ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उनके अनुसार ये फीचर केवल उन ईमेल्स में काम करेगा, जिनमें कम से कम 2 लोगों के जवाब हों.

ये ऑप्शन सिंगल ईमेल में नहीं नजर आएगा. खासकर लंबी चर्चाओं का सार बताने में काफी मददगार होगा, ताकि कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए.

इस बटन को दबाने पर कुछ ही सेकंड में नीचे से एक स्लाइडर ऊपर आकर, ईमेल का सार bullet points में दिखाएगा.

अभी आप इस सार को और छोटा करने के लिए कोई और जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन उम्मीद है कि ये सुविधा जल्द ही आने वाले जीमेल क्यू एंड ए फीचर के साथ मिल सकती है.

आप चाहें तो पुराने सार देखने के लिए इस स्लाइडर को नीचे की तरफ स्वाइप कर सकते हैं. इसे पूरा स्क्रीन में देखने के लिए आप इसे बड़ा भी कर सकते हैं.

नया फीचर आज से शुरू हो रहा है. कुछ हफ्तों में ये सभी के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा ईमेल को आसान बनाने के लिए, गूगल अगले महीने जीमेल क्यू एंड ए और कॉनटेक्चुअल स्मार्ट रिप्लाई लाने जा रहा है.