Gmail का नया फीचर है दिलचस्प, आपका शॉपिंग का मजा हो जाएगा दोगुना

आज दुनिया का एक बड़ा तबका है, तो Gmail का इस्तेमाल करता है. लोग इसका यूज पर्सनल या ऑफिशियल कहीं न कहीं करते हैं.

अभी हाल ही में गूगल ने Gmail में बड़े ही काम का फीचर जोड़ा है. नए फीचर का नाम Package Tracking है. 

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो ये ऐप काफी फायदेमंद हो सकता है. इसकी मदद से ई-कॉमर्स कंपनियां अब गांवों में भी डिलीवरी देने लगी हैं. 

नए फीचर की मदद से ई-कॉमर्स कंपनियां यूजर्स से आसानी से ट्रैक कर पाएंगे. इसके लिए कंपनी नया फीचर लेकर आई है. 

हालांकि, ऑनलाइन ऑर्डर को ट्रैक करना कोई बड़ी बात नहीं है. इसके लिए ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनी, शॉपिंग वेबसाइट या ऐप में इसकी सुविधा मिलती है.

इसके लिए ऑर्डर्स का अलग सेक्शन होता है. यहां से ऑर्डर का शिपमेंट, पैकिंग और डिलीवर डेट लिखी होती है. कुछ लोगों के पास मैसेज भी आ जाता है.

दरअसल, गूगल ने इसे और आसान बना दिया है. ई-कॉमर्स कंपनियों को इससे काफी मदद मिलेगी.

आपको बता दें कि Online Shopping एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए Google ने ये नया फीचर जोड़ा है.