जहरीले सांप को भी 'खा' जाती है ये बकरी, जानिए किस देश ने इसे बनाया राष्ट्रीय पशु
मार्खोर एक ऐसी पहाड़ी बकरी है, जो हिमालयन क्षेत्र में पाई जाती है.
मार्खोर यानी पहाड़ी बकरी पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु भी है.
लोग ये भी मानते हैं कि यह सर्पदंश से जहर निकालने में मदद करता है, हालांकि ऐसा को ई प्रमाण नहीं है.
कहा जाता है मार्खोर जहां भी सांप को देख लेता है, उन्हें अपने शक्तिशाली खुरों से मार देता है.
ये 06 फीट तक ऊंचा खड़ा होता है, जिसका वजन 240 पाउंड तक होता है.
आपस में ये तब खूब लड़ते हैं जब ग्नुप की मादा पर इन्हें अधिकार जमाना होता है.
आमतौर पर ये झुंड में रहते हैं. वैसे इनकी आबादी शिकार के कारण घटती जा रही है.
शिकारी उनके अनोखे सींगों के कारण उनका अवैध शिकार करते हैं.