Business News: निवेशकों की पहली पसंद बना सोना, गोल्ड ईटीएफ में बढ़ा 6 गुना निवेश

Gold ETF: गोल्ड में निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ हमेशा सेफ ऑप्शन रहा है. बीते साल 2023 में ईटीएफ निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है.

आपको बता दें कि इस साल सोने के भाव में लगातार इजाफा हो रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते साल Gold ETF में निवेशकों ने भर-भरकर पैसा डाला. 

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेड फंड में निवेश बीते साल उसके पिछले साल की तुलना में लगभग 6 गुना होकर 2,820 करोड़ रुपये रहा. 

दरअसल, निवेशक बढ़ती महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए खुद से तनाव से सुरक्षित करते हुए गोल्ड ईटीएफ को काफी पसंद किया है.

इस मामले में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों की मानें, तो गोल्ड ईटीएफ के अंतर्गत संपत्ति आधार और निवेशकों के खातों की संख्या बहुत बढ़ी है.

आपको बता दें कि गोल्ड ईटीएफ एक्सचेंज में कारोबार वाला कोष है. यहां घरेलू भौतिक सोने के भाव पर नजर रखता है.

आंकड़े के अनुसार गोल्ड ईटीएफ में 2023 में 2,290 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. ये 2022 के 459 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है.

खास बात ये है कि बीते साल केवल अगस्त माह में इस कोष के तहत 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो 16 माह का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.

बीते वर्ष में गोल्ड ईटीएफ के फोलियो की संख्या बढ़कर 49.11 लाख हो गई. ये संख्या दिसंबर 2022 में 46.38 लाख थी.

ये आंकडे दिसंबर 2023 में 27 प्रतिशत से बढ़कर 27,336 करोड़ रुपये हो गए. एक साल पहले ये 21,455 करोड़ पर था.