पंजाब के पूर्व CM अब साफ करेंगे टॉयलेट और जूठे बर्तन, अकाल तख्त ने क्यों सुनाई सजा?

सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल को सजा सुनाई है.

आइए हम आपको बताते हैं उन्हें ऐसी सजा क्यों सुनाई गई है.

दरअसल, साल 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेने के लिए पूर्व CM सुखबीर बादल को ये सजा सुनाई गई है.

इतना ही नहीं अकाल तख्त ने सुखबीर बादल के पिता और पंजाब के दिवंगत पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल से फख्र-ए-कौम सम्मान छीन लिया गया है.

अकाल तख्त ने सजा के तौर पर सुखबीर बादल और तत्कलीन अकाली सरकार में कैबिनेट मंत्रियों को गोल्डन टेंपल में जूठे बर्तन और शौचालय साफ करने की सजा दी है.

आपको बता दें कि 2 माह पहले सुखबीर बादल को तनखैया यानी धार्मिक दुराचार का दोषी घोषित किया गया था. 

अकाल तख्त में सुखबीर बादल को लेकर 5 सिंह साहिबानों की आज सोमवार को बैठक हुई. इसमें ये सजा सुनाई गई है.