जल्द सस्ता हो जाएगा फ्लाइट टिकट, नया नियम के तहत इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप एयरलाइंस के किराए से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जल्द ही आपको महंगे फ्लाइट टिकट से राहत मिल सकती है.
इसके लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने निर्देश जारी किया है. इसके तहत यात्रियों की फ्लाइट टिकट के बेस फेयर को ज्यादा किफायती बनाने की प्लान चल रहा है.
DGCA की मानें, तो एयरलाइंस द्वारा जारी निर्धारित किराए में उनके द्वारा दी जाने वाली कुछ सर्विसेज पर लगने वाली फीस भी शामिल है.
मिले फीडबैक के अनुसार ये पाया गया कि यात्रियों को कई बार यात्रा में एयरलाइंस की ओर से दी जाने वाली इन सर्विसेज की जरूरत ही नहीं होती.
DGCA ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि सर्विस और उसका चार्ज अलग-अलग करने से मूल किराया अधिक किफायती हो सकता है.
इसके साथ ही उपभोक्ताओं को उन सेवाओं के लिए भुगतान करने का विकल्प मिलता है जिनका वह लाभ लेना चाहता है. अलग-अलग की गई सर्विसेज 'ऑप्ट-इन' आधार पर प्रदान की जानी चाहिए, न कि 'ऑप्ट-आउट' आधार पर.
DGCA ने 7 सर्विसेज की एक लिस्ट जारी की है, जिनको अगर टिकट की कॉस्ट से अलग कर दिया जाए तो बेस फेयर काफी ज्यादा किफायती हो सकता है.
1. यात्री के लिए सीट चुनने का चार्ज
2. मील/ स्नैक्स/ ड्रिंक चार्जेस
3. एयरलाइन लाउंज का इस्तेमाल करने के लिए शुल्क
4. चेक इन बैगेज चार्जेज
5. स्पोर्ट्स इक्विपमेंट चार्जेज
6. म्यूजिकल इक्विपमेंट चार्जेज
7. वैल्युएबल बैगेज के लिए स्पेशल डिक्लेरेशन फीस
एयरलाइन बैगेज पॉलिसी के रूप में अनुसूचित एयरलाइनों को फ्री बैगेज अलाउंस के साथ-साथ ‘शून्य बैगेज/नो-चेक-इन बैगेज किराए’ की पेशकश करने की अनुमति दी जाएगी.
इसके साथ ही डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइन काउंटर पर चेक-इन के लिए सामान लेकर आता है तो लागू होने वाले शुल्कों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही इसको टिकट पर प्रिंट करा के भी दिया जाएगा.