भारत सरकार ने कश्मीर के इन 48 पर्यटक स्थलों को किया बंद, यहां जानिए
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है. इस हमले में 26 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई थी.
पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. इसी बीच भारत सरकार ने कश्मीर के 48 पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया है.
अब पर्यटक इन जगहों पर घूमने नहीं जा सकते. आइए जानते हैं...
सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव पर भारत सरकार ने कश्मीर के 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है.
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, खतरे की आशंका के चलते में पर्यटक स्थलों को बंद किया गया है.
सरकार की ओर से गुलमर्ग, सोनमर्ग और लेक जैसे इलाकों के पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है.
पर्यटक स्थलों के बंद होने के बाद कश्मीर के टूरिज्म पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.
पर्यटकों के साथ-साथ लोकल व्यापारियों के मन में भी यही सवाल है कि आखिर कब ये टूरिस्ट प्लेस दोबारा खुलेंगे.
बता दें कि पूरी कश्मीर घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ताकि आतंकवादी फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे पाएं. स्थिति कब बहाल होगी इसकी अपडेट नहीं है.