World Record: इस महिला ने बनाया गजब का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगभग 3.50 लाख बच्चों को पिला चुकी अपना दूध
अमेरिकी महिला ने अपने स्तन का दूध दान करने का एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार महिला ने 2,645.58 लीटर दूध का दान किया. ये अब तक का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्तन दूध दान है.
दरअसल, अमेरिका के टेक्सास निवासी 36 साल की एलिस ओगलेट्री साल 2014 में विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं. तब तक उन्होंने 1,569.79 लीटर दूध का दान किया था.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार ओगलेट्री नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक को अपना दूध दान किया है. सालों बाद अब उन्होंने दूध दान करने का अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मिल्क बैंक के अधिकारी के मुताबिक कई महिलाओं को प्रसव के बाद दूध नहीं बनता. ऐसी में स्तन दूध दान कई शिशुओं के लिए वरदान साबित होता है.
मिल्क बैंक के अधिकारी ने बताया कि एक लीटर स्तन दूध समय से पहले जन्मे 11 बच्चों को पोषण दे सकता है. ओगलेट्री अब तक करीब 3.50 लाख दुधमुंहे बच्चों की मदद की है.
आपको बता दें कि ओगलेट्री ने साल 2010 में अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद दूध का दान करना शुरू किया था. उन्हे सामान्य महिलाओं के मुकाबले ज्यादा दूध बन रहा था.
स्तन का दूध ज्यादा बनने पर वह पहले दूध फेंक दिया करती थीं. तब एक नर्स ने उन्हें दूध दान करने को कहा. इस तरह उन्होंने दूध दान शुरू किया.