Guru Pushya Yoga 2023: जाते-जाते साल 2023 का गुरु पुष्य नक्षत्र बदल देगा किस्मत, इन 4 राशियों के लिए गुड लक 

Guru Pushya Yoga 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु पुष्य योग किसी भी शुभ काम को करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. 

Guru Pushya Yoga 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु पुष्य योग किसी भी शुभ काम को करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. जानकारी के अनुसार इस योग में सोना चांदी समेत कई चीजें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. 

ज्योतिष की मानें, तो साल 2023 का आखिरी गुरु पुष्य योग 29 दिसंबर को बन रहा है. कुछ राशि के जातकों के लिए ये योग काफी फायदेमंद साबित होगा.

आपको बता दें कि गुरु पुष्य नक्षत्र 29 दिसंबर 2023 को सुबह 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा. ये योग अगले दिन 30 दिसंबर प्रात: 03 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगा.

29 दिसंबर को गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ ही अमृत सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग का संयोग बनने जा रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाएगा.

29 दिसंबर को पूरा दिन गुरु पुष्य नक्षत्र होने की वजह से ये दिन खरीदारी के लिए सबसे बेहतर माना जा रहा है. साथ ही इस दिन आप शुभ कार्यों की शुरुआत भी कर सकते हैं. 

वृषभ राशि के जातकों के गुरु पुष्य नक्षत्र से अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. आपको नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेने के योग हैं. निवेश के लिए भी अच्छा समय है. 

मिथुन राशि के जातकों को ये नक्षत्र आपको भाग्य का साथ दिलाएगा. इससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. साथ ही नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है. 

सिंह राशि के जातकों के लिए ये नक्षत्र काफी खास है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. व्यापारियों के लिए भी ये समय लाभकारी रहेगा. 

कन्या राशि वालों के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र बेहद खास रहेगा. आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है. सफलता मिलने के पूरे योग हैं. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है.  The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)