हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं इन खास चीजों का भोग, जानिए

हिंदू धर्म में चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली की सच्ची आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं.

वहीं, हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को कुछ खास चीजों का भोग लगाने से सभी प्रकार के रोग, भय, पीड़ा, नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है.

बजरंगबली को मीठी बूंदी के लड्डू अधिक प्रिय हैं. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाने सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं.

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को मीठा पान का बीड़ा अर्पित करें. इससे विरोधियों, दुश्मनों से छुटकारा मिलता है.

बजरंगबली को लाल फल जैसे- सेब, लीची बहुत पसंद हैं. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को सेब चढ़ाने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है.

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को बेसन का लड्‌डू चढ़ाने से आर्थिक और मानिसक तनाव से छुटकारा मिलता है. साथ ही शनि देव भी प्रसन्न होते हैं.

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को गुड़ चने का भोग लगाने से आरोग्य मिलता है.

बजरंगबली को भूलकर भी दूध से बनी चीजों का भोग न लगाएं. इससे हनुमान जी नाराज हो जाते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)