सर्दियों में चुकंदर जूस के हैरान करने वाले फायदे, जानें
सर्दियों में लाइफस्टाइल और खानपान को सही रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. छोटी सी गलती भी आपको सर्दियों में बीमार कर सकती है.
ठंड के मौसम में अक्सर शरीर की इम्यूनिटी पावर कमजोर हो जाती है. इस कारण से शरीर को सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से गुजरना पड़ता है.
इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए डाइट में बदलाव करना बहुत जरूरी होता है. सर्दियों में चुकंदर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
चुकंदर में पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक कॉपर, विटामिन समेत कई सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. सर्दियों में सुबह चुकंदर का जूस पीना काफी मददगार होता है.
जिन लोगों को खून की कमी की शिकायत है उन्हें डाइट में चुकंदर को किसी भी रूप में जरूर शामिल करना चाहिए. एनिमिया के रोगियों को सुबह खाली पेट चुकंदर का जूस पीना चाहिए.
मोटापे से परेशान लोगों के लिए चुकंदर का जूस काफी मददगार होगा. इसमें कैलोरी बहुत कम पाई जाती है और फैट की मात्रा एक दम शून्य होती है.
इस कारण से ये वजन घटाने में मदद करता है. चर्बी घटाने के लिए सर्दियों में सुबह चुकंदर का जूस पीना चाहिए.
चुकंदर में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे शरीर में ट्राइग्लिसराइड का लेवल कंट्रोल रहता है. साथ ही बैड कोलेस्ट्रोल का लेवल कंट्रोल रहता है और गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है.
रोज सुबह खाली पेट चुकंदर का जूस पीने से दिल से जुड़ी बीमारियां भी दूर रहती हैं.
चुकंदर में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. कब्ज, अपच, पेट दर्द जैसी पेट की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह खाली पेट चुकंदर का जूस पीना फायदेमंद होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)