क्या आपके भी Pet के झड़ रहे बाल? ऐसे पाएं छुटकारा

घर में पालतू जानवर रखना तो बहुत आसान है, लेकिन उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल. उनका खान-पान, दवा, साफ-सफाई सब मालिक की ही जिम्मेदारी होती है.

कई बार पालतू कुत्तों के भी बाल झड़ने लगते हैं. सोफा-बिस्तर, कपड़े चारों तरफ बाल देखकर चिड़चिड़ाहट होने लगती है. ऐसे में हम कुछ नुस्खे लेकर आए हैं, जिससे इस समस्या से छुटाकार मिल सकता है...  

एप्पल विनेगर की मदद से पालतू कुत्तों के बाल झड़ने कम हो जाते हैं. विनेगर में ऐंटिफंगल और एंटी-बैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं. जो कुत्ते के शरीर से नुकसानदायक चीजों को खत्म करते हैं.

ह्यूमिडिफायर से कुत्ते के झड़ते हुए बाल को रोका जा सकता है. इससे कुत्ते के शरीर में खुजली और बाल झड़ने जैसी समस्या को खत्म हो जाएगी.

कुत्ते के बालों में कंघी करने से बाल झड़ना कम होते हैं. बालों में ब्रश करने से उनकी त्वचा का ऑयल पूरे शरीर में फैल जाता है जिससे उनके बाल स्वस्थ और चमकदार होते हैं.

कुत्ते की डाइट का खास ख्याल रखें. खाने में कॉर्न, सोया, गेहूं खिलाएं. इससे एलर्जी नहीं होती है.

कुत्ते को पानी में नींबू डालकर नहलाएं. इससे त्वचा का एसिड का लेवल सही रहता है और बाल झड़ना कम होते हैं.

कुत्ते के बालों में ऑलिव ऑयल का मसाज करें. इससे बाल झड़ने की समस्या छू मंतर हो जाती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)