Pet Dog के लिए खतरनाक हो सकते हैं घर के ये पौधे, जानें
घर में पेड़ पौधे लगाने से सकारात्मकता, हरियाली और खुशियां आती हैं. पौधों से तनाव कम होता है और इनकी सुगंध कई रोगों से मुक्ति भी दिलाती हैं, लेकिन ये पौधे आपके Pet Dog के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
कुछ पौधे जानवरों पर रिएक्शन कर जाते हैं और उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं ये पौधें...
एलोवेरा एक औषधीय पौधा है जो इंसानों के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इसमें मौजूद सैपोनिन और एन्थ्राक्विनोन कंपोनेंट कुत्तों के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
ट्यूलिप के फूल गार्डन को खूबसूरती बनाते हैं. लेकिन इसमें मौजूद ट्यूलिपालिन ए और बी कुत्तों के लिए जहर की तरह होता है.
स्नैक प्लांट बहुत ही खूबसूरत हाउसप्लांट है, लेकिन इसमें सैपोनिन मौजूद होता है. इसके पत्तों को खाते ही कुत्तों को उल्टी, चक्कर आ सकते हैं.
गुड़हल के फूलों को पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है. इसका सेवन करने से हेल्थ भी अच्छी रहती है. लेकिन कुत्तों के लिए यह जहर की तरह होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)