सावधान! बोतल में मुंह लगाकर पानी पीने से हो सकती हैं ये बीमारियां
पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. हमारे शरीर में लगभग 65-70% पानी ही है.
दिनभर में सही मात्रा में पानी पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. लेकिन क्या आप पानी पीने का सही तरीका जानते हैं?
ज्यादातर लोग बोतल में मुंह लगाकार पानी पीते हैं, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं इससे होने वाली बीमारियां...
बोतल में मुंह लगाकर पानी पीने से बोतल पर लार लग जाती है. इससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं.
बोतल में मुंह लगाकर जल्दी-जल्दी पानी पीने से गले में फंदा पड़ने का डर रहता है. इसके अलावा पेट भी फूलने लगता है.
रोजाना इस्तेमाल करने वाले बोतल को साफ करते रहना चाहिए. इससे बैक्टीरिया पनप जाते हैं, जो सेहत पर बूरा असर डाल सकते हैं.
इसके अलावा लंबे समय तक एक ही बोतल का इस्तामल नहीं करना चाहिए. इससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)