हार्ट अटैक के होते हैं ये अलर्ट साइन, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
आज के दौर में हार्ट अटैक का खतरा काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है.
ये बीमारी न सिर्फ बड़े-बुजुर्गों में देखने को मिलती है, बल्कि युवाओं पर भी इसका खतरा मंडारने लगा है.
कई बार व्यक्ति को सेहत से जुड़े कुछ लक्षण दिखते हैं, जिसे वो आम समस्या मान कर नजरअंदाज कर देता है.
लेकिन ये आम लक्षण हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बिमारी के अलर्ट साइन हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ये लक्षण...
अगर आपको बार-बार चक्कर आता है या आप बेहोश हो जाते हैं, तो ये खतरनाक हो सकता है. ये दिल संबंधित बीमारियों के संकेत हो सकते हैं.
अगर आपको कभी-कभी घबराहट महसूस होने लगती है, तो इसे इग्नोर करने की भूल न करें. ये दिल की सेहत खराब होने का संकेत देता है.
दिल संबंधित समस्याएं होने पर कभी-कभी बेवजह पसीना और धड़कने तेज होने लगती हैं. अगर आपको भी ऐसा होता है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)