फर्स्‍ट एड बॉक्‍स में बच्‍चों के लिए रखें ये चीजें, बीमारियां होंगी दूर 

जनवरी की सर्दी में बच्‍चों को ठीक रख पाना काफी मुश्किल होता है. इस मौसम में बच्‍चे किसी न किसी मौसमी बीमारी खांसी, जुकाम या बुखार की चपेट में आ ही जाते हैं.

अगर आपके भी घर पर बच्‍चे हैं तो आप बिना अस्‍पताल जाए, सिर्फ फर्स्‍ट एड बॉक्‍स से भी बच्‍चों को छोटी-मोटी बीमारियों में ठीक रख सकते हैं.

बच्‍चों में बुखार कॉमन है. इसके लिए फर्स्‍ट एड किट में थर्मामीटर और डॉक्‍टर की सलाह से कोई भी पैरासीटामोल ओरल सस्‍पेंशन या गोली हमेशा रखें.

खांसी और जुकाम बच्‍चों में सबसे ज्‍यादा होने वाली परेशानी है. हमेशा अपने बाल रोग विशेषज्ञ से पूछकर एक कफ सिरप इस बॉक्‍स में रखना चाहिए.

बच्‍चों को खेलकूद में अक्‍सर चोट लगती है. इसलिए एं‍टीसेप्टिक क्रीम और बेंडेज रखें. 

हालांकि सभी पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि अगर चोट के बाद खून निकले तो घाव को पहले साबुन और पानी से धो देना चाहिए, उसके बाद इस पर क्रीम लगाएं.

पीडियाट्रिशियन की सलाह से बच्‍चों के लिए माइल्‍ड पेन किलर सिरप भी रखें, ताकि इमरजेंसी में अस्‍पताल भागने से पहले बच्‍चे को घर पर ही दर्द की दवा दी जा सके.

किट में ओआरएस घोल, उल्‍टी की सिरप और दस्‍त की गोली भी रखें. साथ ही इन चीजों को हर 3 से 6 महीने के बीच में जांचते रहें कि ये एक्‍सपायर तो नहीं हो गए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)