क्या आपको बच्चे पैदा करने में लगता है डर? कहीं आप टोकोफोबिया की तो नहीं हैं शिकार

दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां जनसंख्या लगातार घटती जा रही है.

बर्थ रेट में इजाफा करने के लिए सरकार को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा.

ज्यादातर देश ऐसे भी हैं, जहां महिलाओं की प्रजनन क्षमता घट रही है.

वहीं, कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां महिलाएं बच्चे ही नहीं पैदा करना चाह रहीं.

दरअसल, बच्चे पैदा करने का नाम सुनते ही कुछ महिलाओं को डर सताने लगता है. इसके पीछे टोकोफोबिया हो सकता है.

अब आप चौंक गए होंगे कि ये क्या नई बला है. बता दें कि टोकोफोबिया एक मानसिक स्थिति है. इसमें महिलाएं गर्भावस्था और बच्चे पैदा करने से डरने लगती हैं.

कई बार टोकोफोबिया से जूझने वाली महिलाओं की जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ता है.

टोकोफोबिया के कई कारण हो सकते हैं. जैसे- गर्भावस्था के दौरान होने वाले दर्द, प्रसव, बच्चों से जुड़ा कोई बुरा अनुभव.

टोकोफोबिया एक गंभीर समस्या है. ये महिलाओं की सेहत पर बहुत बुरा असर डाल सकती है. ऐसे में इससे जूझने वाली महिलाओं को सही इलाज कराना जरूरी है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)