OMG! 'बुढ़िया के बाल' से कैंसर का खतरा

शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसने कॉटन कैंडी यानी 'बुढ़िया के बाल' का स्वाद नहीं चखा होगा. बच्चों के बीच ये खासी लोकप्रिय मिठाई है, लेकिन ये मिठाई जानलेवा भी हो सकती है.

दरअसल कॉटन कैंडी में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है. जिसके बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी में इस पर बैन लगा दिया गया.

कॉटन कैंडी को बनाने में रोडामाइन-बी केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो बेहद जहरीला होता है.

आमतौर पर ये केमिकल कपड़ा उद्योग, धूप और माचिस की तीलियों में इस्तेमाल किया जाता है.

रोडामाइन-बी एक सिंथेटिक डाई है जो पिंक और ग्रीन कलर में इस्तेमाल किया जाता है.

कॉटन कैंडी खाने के बाद चेहरे, होंठ, जीभ, गले पर एलर्जी, सूजन और सांस लेने में कठिनाई होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)