सांप काट ले तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना जा सकती है जान

बारिश का मौसम खूबसूरत होता है, लेकिन इस मौसम में सांप या बिच्छु के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगती हैं.

कई बार सांप के काटने से नहीं, बल्कि लोगों की कुछ गलतियों के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सांप काटने पर किन गलतियों को करने से बचना चाहिए...

सांप काटने पर उस व्यक्ति को अकेला ना छोड़ें और ना ही उसे घबराने दें. घबराने से ब्लड फ्लो तेजी से बढ़ता है, जिससे जहर फैल जाएगा.

शरीर में जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह को साबुन पानी से धो दें. साथ ही ब्लड फ्लो रोकने के लिए पट्टी बांध दें.

शरीर के जिस हिस्से पर सांप काटे वहां कोई गर्म या ठंडे चीजें न लगाएं, जैसे बर्फ और गर्म पानी.

जिस इंसान को सांप काट लें उसे नींद लेने से रोकें.

सांप काटने के दर्द को कम करने के लिए पेन-किलर या अल्कोहल जैसी चीजें बिल्कुल ना दें.

सांप काटने पर प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और एंटी-वेनम का इंजेक्शन लगवाएं.