हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हिजबुल्लाह और ईरान ने Israel पर हमला करने को कहा था.
हानिया की मौत के एक दिन बाद से ही हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा है. 11 अगस्त की रात हिजबुल्लाह ने उत्तरी गाजा में 30 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं.
इनमें कई रॉकेट को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. साथ ही हमले को नाकाम करने के लिए अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
दरअसल, हिजबुल्लाह के हमले से किसी तरह के नुकसान की खबरें नहीं है. बता दें कि इस हमले के बाद हिजबुल्लाह ने बयान जारी किया. हिजबुल्लाह ने कहा, इजरायल के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
हालांकि, इजरायली फौज का कहना है कि ज्यादातर मिसाइलें खुले मैदानों में जाकर गिरी है. जिससे किसी भी तरह क नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही फौज ने कहा कि जिस जगह से इजरायल पर हमला किया गया था, वहां भी इजरायल हमला करेगा.
इस हमले के बाद अमेरिका इजरायल की मदद के लिए आगे आया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मध्य पूर्व में गाइडेड मिसाइल पनडुब्बियों की तैनाती का आदेश दिया है.
उन्होंने इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने मदद के लिए दो जहाज और एक पनडुब्बी की तैनाती का आदेश दिया है.
बता दें कि गाजा हिंसा के बाद हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा है. दरअसल, 31 जुलाई को ईरानी राजधानी तेहरान में हानिया की हत्या हुई. इजरायल ने न इसकी जिम्मेदारी ली न इनकार किया था.
मामले में ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था. तभी ईरान और हिजुबुल्लाह ने ऐलान किया था कि वह इजरायल पर सीधे हमले करेगा. ये वजह है कि हिजबुल्लाह इजरायल पर लगातार हमले कर रहा है.