वनडे में इन 10 बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, जानें टॉप-3 में कौन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में आयोजित किया गया था. जिसके 13वें संस्करण की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी. 

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर अपना छठा खिताब अपने नाम कर लिया. 

भारतीय टीम ने फाइनल हारने से पहले लगातार 10 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. 

वनडे में 10 बल्लेबाजों ने कोहराम मचाकर टूर्नामेंट को और उत्साहित बना दिया था. जिसमें से टॉप-3 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं शुभमन गिल. गिल 2023 में वनडे के हाई स्कोरर रहे. 

शुभमन गिल ने 29 मैचों की 29 पारियों में 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए हैं. 

वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली. उन्होंने 29 मैचों में 1377 रनों के साथ, एक संस्करण में सर्वाधिक रनों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

तीसरे नंबर पर रहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 27 मैचों की 26 पारियों में 52.29 की औसत से 1255 रन बनाए.

लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे और श्रीलंका के पथुम निसंका पांचवें नंबर पर आते हैं. 

छठवें नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म और सातवें पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान हैं. 

इंग्लैंड के डेविड मलान आठवें, दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम नौवें स्थान पर हैं. 

वहीं, केएल राहुल संयुक्त रूप से नौवें लेकिन ज़्यादा मैच खेलने के चलते दसवें नंबर पर दिखाई देते हैं.