गर्मी में भूलकर भी ना करें इस पानी से स्नान, पड़ सकते हैं बीमार

इन दिनों बिना गीजर के ही टंकी और नलों में पानी उबल रहा है. नहाने के लिए नल खोलते ही खौलता पानी निकल रहा है.

इन दिनों नहाने से राहत मिलना तो दूर त्वचा और जलने लगती है. सुबह से ही नलों से गर्म पानी आना शुरू हो जाता है.

एक्सपर्ट की माने तो इस गर्म पानी से नहाना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे आप कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.

गर्मी में गर्म पानी से फेस वॉश करते हैं या फिर आप बाल धोते हैं औऱ नहाते हैं तो इससे हेयर फॉल बढ़ सकता है.

गर्म पानी से चेहरे की त्वचा झुलस सकती है. इससे स्किन पर पिग्‍मेंटेशन बढ़ जाता है.

गर्म पानी कान के अंदर जाने पर वैक्स को पिघला सकता है. इससे वैक्स अंदर जा सकती है और कान में दर्द हो सकता है.

इतने गर्म पानी से नहाने से महिलाओं को मैन्‍स्‍ट्रुअल डिसऑर्डर्स संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

टॉयलेट में गर्म पानी का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बवासीर और फिशर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से शरीर में थकान, हाथ-पैरों में जलन हो सकती है. इससे ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है.

इसके लिए रात में ही 1-2 बाल्टी पानी बाथरूम में भरकर रख दें. सुबह तक ये पानी ठंडा हो जाएगा.

इससे आप नहा सकते हैं. अगर अगर आप तुरंत नहा रहे हैं और पानी गर्म लग रहा है तो उसमें 1-2 बोतल ठंडा पानी मिला दें.