दांतों के पीलापन के कारण होते हैं शर्मिंदा? तो झट से करें ये उपाय
खूबसूरत और चमकदार दांत हमारी मुस्कान में चार-चांद लगाने का काम करते हैं.
लेकिन यही दांत अगर पीले होने लगते हैं, तो लोग अपनी मुस्कान भी भूल जाते हैं.
पीले और गंदे दांतों के कारण कई बार शर्मिंदगी भी महसूस होती है. ऐसे में अगर आप दांतों के पीलापन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.
आप दांतों के पीलापन से छुटकारा पाने के लिए सरसों का तेल और सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा काफी असरदार होता है. सोडा को ब्रश पर लगाकर ब्रश करने से कुछ ही दिनों में दांत मोती जैसे चमकने लगेंगे
पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और संतरे के छिलके को अपने दांतों पर रगड़ सकते हैं. इससे कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.
दांतों की मजबूती के लिए नीम का दातुन रामबाण माना जाता है. ब्रश की जगह दातुन का इस्तेमाल करने से दांत सफेद और मजबूत रहते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)