ब्रश करने के बाद भी इंसानों के दांत हो जाते हैं पीले, लेकिन जानवरों के सफेद कैसे?
रोजाना ब्रश करने के बाद भी ज्यादातर लोगों के दांत पीले हो जाते हैं. लेकिन वहीं, जानवर कभी ब्रश नहीं करते फिर भी उनके दांत सफेद रहते हैं.
इतना ही नहीं, जानवरों को कभी कैविटी जैसी समस्याएं भी नहीं होती है. आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह...
हम जो भी खाना-पीना खाते हैं, उसका असर हमारे शरीर के हर अंग पर पड़ता है. खाना-पान का असर दांतों पर भी पड़ता है.
कुछ चीजों का सेवन करने से हमारे दांत पीले हो जाते हैं. जैसे चाय, कॉफी, धूम्रपान.
वहीं, गंदा पानी और उल्टी सीधी चीजें खाने के बाद भी जानवरों के दांत चमकते रहते हैं.
दरअसल, जानवर दांतों को साफ करने के लिए प्राकृतिक तरीका अपनाते हैं.
उनके खाने में रेशेदार चीजें ज्यादा शामिल होती हैं, जिससे उनके दांत खुद-ब-खुद साफ हो जाते हैं.
इंसान प्रोसेस्ट फूड का ज्यादा सेवन करता है. वहीं, जानवरों का खाना प्राकृतिक होता है.
जो चीज प्रकृति ने जैसी बनाई, जानवर उसका वैसे ही सेवन करते हैं. वहीं, वो पड़ों के छाल और हड्डियां भी चबाते हैं, जिससे उनके दांतों के बैक्टीरिया खत्म होते हैं.