दुनिया की सबसे खूंखार महारानी, जो कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी

'महारानी' शब्द सुनते ही आपके दिमाग में खूबसूरत, धैर्यवान और धनवान शब्द आते होंगे.

लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे खूंखार महारानी के बारे में बताएंगे, जिसने क्रूरता की हदें पार कर दी थी.

हम आज आपको रानी एलिजाबेथ बाथोरी के बारे में बताएंगे, जो अपने अत्याचारों के लिए जानी जाती थी.

1560 में हंगरी के एक जाने माने परिवार में रानी एलिजाबेथ बाथोरी का जन्म हुआ था.

रानी बाथोरी को इतिहास की सबसे बड़ी सीरियल किलर कहा जाता है.

अपनी सुंदरता और साम्राज्य को बनाए रखने के लिए रानी बाथोरी लड़कियों के खून से नहाती थी.

रानी एलिजाबेथ बाथोरी का मानना था कि लड़कियों के खून से नहाने से वो हमेशा सुंदर और जवान रहेगी.

इसके साथ ही उसे कभी न हार मानने वाली शक्तियां भी मिलेंगी.

राजनीतिक संघर्षों ने रानी को क्रूर बना दिया था. अपनी खूबसूरती और साम्राज्य को बनाए रखने के लिए रानी ने सैकड़ों युवतियों की बलि चढ़ा दी थी.