Paris Olympics में इन भारतीय सितारों पर रहेगी देशवासियों की निगाहें, जानिए नाम

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज काफी शानदार तरीके से हुआ.

हालांकि, पहले दिन किसी भी भारतीय खिलाड़ी को पदक नहीं मिला, लेकिन वो अगले चरण के लिए इवेंट जीतने में सफल रहे.

अब दूसरे दिन भारतीय एथलीट्स अपना शानदार एक्शन दिखाने मैदान में उतरेंगे. आइए जानते हैं कि आज किन एथलीटों पर देशवासियों की निगाहें रहेंगी.

भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाइंग राउंड में 580 अंक स्कोर किए. आज वो अपना फाइनल मुकाबाल खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी.

पीवी सिंधु आज बैडमिंटन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. वो मालदीव की फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक से मुकाबला करेंगी. सिंधु की नजर अब पेरिस 2024 में स्वर्ण पदक जीतने पर है.

अंकिता भगत, दीपिका कुमारी और भजन कौर की तीरंदाजी टीम रैंकिंग राउंड में चौथे नंबर पर रही. अब उनका मुकाबला फ्रांस या नीदरलैंड से होगा.

मुक्केबाजी में निखत जरीन जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोत्जर से मुकाबला करेंगी.

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा का सामना ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी और श्रीजा अकुला का मुकाबला स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से होगा.

टेनिस में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी राउंड ऑफ 32 में क्ले कोर्ट पर फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन के खिलाफ खेलेंगे.