पाकिस्तान में बढ़ रहे पोलियो के केस से भारत को डर, जानें किन देशों में मौजूद है ये वायरस
पोलियो एक गंभीर बीमारी है. ये पोलियो वायरल के कारण दुनियाभर में फैलती है.
ज्यादातर देश इस जानलेवा बीमारी से मुक्त हो चुके हैं. हालांकि, दो देश ऐसे है जहां अभी भी पोलियो वायरस बड़ी मात्रा में मौजूद है.
पाकिस्तान में तकरीबन 85% पोलियो के मामले हैं. हाल ही में पाकिस्तान के करीब 12 जिलों से पोलियो का वायरस मिला था.
ऐसे में ये भारत के लिए भी चिंता का विषय है. क्योंकि पाकिस्तान के बहुत से लोग भारत आते-जाते रहते हैं.
कुछ साल पहले चीन में पोलियो के मामले बढ़ने लगे थे. जांच में पता चला कि ये केस पाकिस्तान से चीन पहुंचे लोगों के कारण हुए हैं.
ऐसे में भारत में भी इस बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसे देश हैं, जहां पोलियो वायरस बड़ी मात्रा में मौजूद है.
दोनों देशों में वैक्सीनेशन अभियान के जरिए पोलियो मुक्त कराए जाने का अभियान चल रहा है.
यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोगों ने कोविड वायरस के डर से बच्चों को पोलियो समेत कई और जरूरी वैक्सीन के डोज नहीं लगवाए हैं.
ऐसे में उनमें पोलियो वायरस के खिलाफ पूरी तरह से इम्यूनिटी बूस्ट नहीं हुई होगी. ऐसे में इन बच्चों पर पोलियो वायरस का खतरा बना हुआ है.